(नोट : संपादकगण शीर्षक में संशोधन के साथ पुन: जारी)
राज्य की जीवनरेखा सरदार सरोवर डैम में 89 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह
गांधीनगर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात में इस वर्ष मेघराजा ने भारी बारिश की है। मानसून सीज़न में सर्वाधिेक वर्षा के परिणामस्वरूप राज्य के 113 डैम को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की गई है। 04 सितंबर 2025 को औसतन 92.64 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक उत्तर गुजरात में 96.94 प्रतिशत वर्षा, दक्षिण गुजरात में 96.91 प्रतिशत, पूर्व-मध्य में 93.79 प्रतिशत, कच्छ में 85.14 प्रतिशत जबकि सौराष्ट्र में 84.74 प्रतिशत औसतन वर्षा दर्ज की गई है। यह जानकारी राज्य आपदा ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर ने दी है।
राज्य आपदा ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि इसके अलावा सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा के परिणामस्वरूप सरदार सरोवर को छोड़कर राज्य के कुल 206 डैम में से 113 डैम को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। जिनमें 82 डैम 100 प्रतिशत, 68 डैम 70 से 100 प्रतिशत के बीच, 24 डैम 50 से 70 प्रतिशत के बीच जबकि 17 डैम 25 से 50 प्रतिशत के बीच भरे गए हैं। राज्य की जीवनरेखा समान सरदार सरोवर डैम में वर्तमान में उसकी कुल क्षमता के 89 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह उपलब्ध है।
गुजरात में उल्लेखनीय बारिश के परिणामस्वरूप अन्नदाता किसानों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2025 की स्थिति में औसतन कुल 96.29 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ–मानसून बुवाई की गई है। जिसमें सबसे अधिक 22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई जबकि दूसरे क्रम में 20 लाख हेक्टेयर में कपास और तीसरे क्रम में 08 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की बुवाई की गई है, ऐसा कृषि विभाग की सूची में बताया गया है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के 24 जिलों के 158 तालुका में औसतन 12 मिमी से अधिक वर्षा हुई है। गुजरात के मछुआरों को आज 04 से 07 सितंबर तक समुद्र में न जाने की आईएमडी ने चेतावनी जारी की है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
AFG vs HK, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इसराइली हमले पर क़तर के विदेश मंत्रालय ने ये कहा
दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 26 में 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
सिरसा: पूर्व सांसद रोड़ी ने कांग्रेस छोड़ी, भाजपा में हुए शामिल
माता मनसा देवी मंदिर में बनेंगे तीन वातानुकूलित भण्डारा हॉल