नई दिल्ली, 09 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को राजकीय सम्मान देना इस बात का प्रमाण है वह आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय संपत्ति मानता है. आतंकवादियों का उत्पादन करना उसका सबसे बड़ा उद्योग है. उन्होंने कहा कि ऐसे देश की आतंकवाद की टकसालों को टुकड़े-टुकड़े करना आज विश्व शांति और मानवता के लिए बहुत जरूरी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ की जा रही हिमाकत पर जारी वीडियो बयान में कहा कि पाकिस्तान के इन जालिमों ने पहलगाम में हमारी बहनों को सुहाग उजाड़ा है. अब सल्तनत उजड़ने से बौखला गए हैं. पाकिस्तान समझ रहा है कि उसे इस्लाम को लिहाफ बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने का लाइसेंस मिल गया है. दुनिया इस सच को स्वीकार रही है कि पाकिस्तान मानवता और इस्लाम का कट्टर दुश्मन है. इसलिए जेहादी आतंकवादियों को जमींदोज करना जरूरी है.
नकवी ने कहा कि कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान आतंकवाद का अखाड़ा है. वह आतंकवादियों के सरगनाओं का प्रमुख कमांडर है. इसलिए अब संग्राम महाभीषण होगा. भारत ही नहीं पूरा विश्व एकसाथ आतंकवाद पर चोट करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान में जुल्म-जुर्म के जल्लादी जानवरों की जागीरदारी का जमींदोज होना, मुल्क और सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा का धर्मयुद्ध है.
नकवी ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकवाद के हॉरर शो के निर्माता-निर्देशक, वितरक और निर्यातक पाकिस्तान की आतंकवाद की फैक्टरी को नेस्तनाबूद करना दुनियाभर के दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस के दंड-दमन का सशक्त सबक-संदेश है. उन्होंने कहा कि भारत की दूरदर्शी नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व से देश के लोगों में भरोसा है और दुश्मनों में भय. नकवी ने कहा कि आतंकवादी गुनाह पर इस्लामी गिलाफ चढ़ा, हैवानियत के जुल्म-जुर्म वाले जल्लादी जानवर इस्लाम और इंसानियत के अंतरराष्ट्रीय दुश्मन हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
जयपुर के मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चेकिंग अभियान शुरू...
India-Pakistan War : क्या आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं? तो रुकिए, यह पढ़िए…
'हम टूर्नामेंट को पूरी तरह से सस्पेंड….' IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान आया सामने
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच इस इलाके में हाई अलर्ट जारी, जानें क्या चल रहा है और क्या नहीं?
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह ˠ