New Delhi, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने धौला कुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू कांड मामले में आरोपित गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अंकित गर्ग ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया.
कोर्ट आज ही गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर फैसला भी सुनाने वाला है.
कोर्ट ने गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर 25 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज और दूसरे साक्ष्यों को देखा था. सुनवाई के दौरान गगनप्रीत कौर के वकील प्रदीप राणा ने कहा कि आरोपित की मंशा गलत नहीं थी. गगनप्रीत कौर ने वेंकटेश्वर अस्पताल को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. गगनप्रीत कौर ने पीसीआर को भी फोन किया. यहां तक कि आरोपित ने घायलों को न्यूलाइफ अस्पताल लेकर गई और इलाज के लिए जरुरी इंतजाम करने को कहा. उन्होंने कहा कि घटना के 10 घंटे के बाद एफआईआर क्यों दर्ज की गई. राणा ने कहा कि आरोपित कोई अग्रिम जमानत नहीं मांग रही है, वो 10 दिनों से हिरासत में है. उसके भागने का भी कोई खतरा नहीं है. उसने जांच में सहयोग भी किया है. उसके मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
गगनप्रीत की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपित के घर से एम्स अस्पताल न्यूलाइफ के मुकाबले नजदीक था. दुर्घटना में गोल्डन आवर का सिद्धांत होता है और जल्दी चिकित्सा देना होता है. अस्पताल ने जो दस्तावेज बनाए थे उसमें समय का कोई उल्लेख नहीं है. आरोपित की ओर से किया गया फोन पुलिस को सूचना देने के मकसद से नहीं बल्कि घटना की सूचना देने की नीयत से था. अस्पताल से जिसने पुलिस को फोन किया उसने कहा कि एक मरीज की मौत हो चुकी है जबकि एक घायल है. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपित साउथ दिल्ली में छह सालों से रह रही हैं और उन्हें इलाके के अस्पतालों की पूरी जानकारी थी. आरोपित का मकसद घायल को बचाना नहीं बल्कि खुद को कानूनी प्रक्रियाओं से बचाना था.
14 सितंबर को धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू हादसा हुआ था. हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. हादसे में नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
गगनप्रीत कौर पर आरोप है कि वो कार चला रही थीं. दिल्ली पुलिस ने 15 सितंबर को गगनप्रीत कौर गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत कौर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूत मिटाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया था.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
489 करोड़ रुपये आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्यालयों के खातों में करेंगे अंतरित
दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू
'यह न्यू इंडिया है', मोहसिन नकवी से टीम इंडिया के ट्रॉफी न लेने पर बोले अमित मालवीय
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था और कैसे हुआ तय?
'वीर हनुमान' से पहचान, निभाने वाले थे सैफ के बचपन का रोल; कौन थे वीर जिनकी आग में झुलसने से मौत