नोएडा, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आरोहण कार्यक्रम में एनएक्सटी इंटरैक्टिव कंपनी के सह संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक नवल जोशी ने छात्रों को जीवन को सरल और सफल बनाने का मंत्र दिया और समय को सबसे बड़ी संपत्ति बताया।
नोएडा के सेक्टर वन में स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नए सत्र के शुभारंभ पर स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम ‘आरोहण 2025’ का आयोजन चल रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए एनएक्सटी इंटरैक्टिव कंपनी के प्रबंध निदेशक नवल जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय से व्यावसायिक जगत तक का जीवन संवर्धन से संभावनाओं की एक यात्रा के समान है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा को सरल, लेकिन केंद्रित और तर्कसंगत बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। कॉलेज में शिक्षण के दौरान ज़्यादा से ज़्यादा सवाल पूछें। खुद पर कड़ी मेहनत करें। एक बार पेशेवर भूमिका में आ जाने के बाद, आप न तो पूछ सकते हैं और न ही सीख सकते हैं।
जोशी ने कहा कि परीक्षा में अंक प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, लेकिन व्यावहारिक अनुभव, प्रोजेक्ट और वास्तविक समय के परिदृश्यों पर ज़्यादा काम करना चाहिए। एक प्रक्रिया, एक अनुशासित दिनचर्या और सकारात्मक दृष्टिकोण का पालन करें और आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसी से मौका मिलने का इंतज़ार न करें क्योंकि अवसर कभी भी अप्रत्याशित रूप से आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है। बाद में दोहराने से बेहतर है कि आज ही कड़ी मेहनत करें। आप स्वयं पर समय लगाएं दुनिया आपके चारों तरफ घूमेगी। उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि दुनिया आपके लिए अवसरों से भरी है और आपकी सबसे बड़ी संपत्ति समय है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के छात्रों को व्यावहारिक परिस्थितियों का विश्लेषण करने और सार्वजनिक बोलने पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है। सबसे शक्तिशाली संसाधन समय है और सभी को इसका उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ चारु वाही, डॉ निकेत मेहता, ईशा गुप्ता एवं श्रेया सिन्हा ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ अभिनव कुमार शांडिल्य ने एक सारगर्भित एवं प्रेरित उद्बोधन के लिए नवल जोशी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) सक्सेना
You may also like
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें