रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चाैथे दिन आज गुरुवार को खाद संकट पर विपक्षी सदस्यों के लगातार नारेबाजी करने से प्रश्नकाल बाधित हुआ। इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बीच में प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों ने असंसदीय व्यवहार किया है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी 25 साल की जो परंपरा है, उसको ध्वस्त करने में लगे रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह नुकसान छत्तीसगढ़ का है। छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपराओं का है। पूरा देश देखता है कि छत्तीसगढ़ ने क्या मापदंड स्थापित किए हैं। उस मापदंड की धज्जियां कैसे उड़ाई जा रही है। मेरे आग्रह के बाद भी आप समझने को तैयार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि खाद संकट पर विपक्ष ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को घेरा। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी दल के सदस्यों ने पहले गर्भगृह में पहुंचकर ‘खाद की कालाबाजारी बंद करो’ जैसे नारे लगाए, इसके बाद सदन से बर्हिगमन कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा
Health Tips- सुबह उठकर खाली पेट धनिये का पानी पीने के फायदे, आइए जानें
Personality Checking- कोई इंसान झूठ बोल रहा हैं, कैसे पहचाने
Eye Care Tips- क्या आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हैं, तो खाएं ये चीजें
निमिषा प्रिया को शरिया क़ानून में 'क़िसास' के तहत सज़ा-ए-मौत देने की मांग, जानिए क्या है ये नियम?