मीरजापुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया क्षेत्र के गलरा ग्राम में शनिवार काे ग्राम प्रधान ममता मिश्र के घर में डेढ़ मीटर लंबा रैट स्नेक (धामिन) घुस गया। अचानक घर में सांप काे देख ग्राम प्रधान सहित परिजन भयभीत हो गए। प्रधान पति अरुण मिश्र की जानकारी पर गड़बड़ा गांव निवासी सर्प मित्र विवेक मिश्र माैके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सर्प के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद प्रधान व परिजनों ने राहत की सांस ली।
सर्प मित्र विवेक मिश्र ने बताया कि रैट स्नेक विषहीन होता है और यह इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों से वह सर्पों को सुरक्षित पकड़कर प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं। अब तक सैकड़ों सर्पों को बचाकर जंगल में छोड़ हैं। उन्हाेंने बताया कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित नाना नगर से सर्प पकड़ने का प्रशिक्षण उन्हाेंने लिया था।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्प प्रकृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि किसी घर में सर्प घुस जाए तो उसे मारने के बजाय उनके नंबर 9695899109 पर सूचना दें। वहीं, सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। झाड़-फूंक जैसी परंपराओं से बचें, ताकि समय रहते पीड़ित की जान बचाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 8 की मौत
बवासीर जैसी पीड़ादायक समस्या का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट कोˈ ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
फेस्टिव सीजन होगा खास! Hyundai, Tata और Renault पेश करेंगी नई कॉम्पैक्ट SUV, मिलेगा स्टाइल और सेफ्टी का कॉम्बो
NYT Strands: आज के पहेली के लिए सुझाव और उत्तर
जब ऐश्वर्या को दिल दे बैठे थे सलमान सब तयˈ था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी