इंदौर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत देशभर में अब तक 141 करोड़ पौधे लग चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर यह अभियान लगातार जारी है। इस दिशा में मध्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में इस अभियान का संकल्प धरातल पर तेजी से आकार ले रहा है। अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर प्रदेश में पहली बार ऑक्सीजन गार्डन की संकल्पना साकार होने जा रही है।
इंदौर के कनाडिया क्षेत्र स्थित गुलमर्ग परिसर के पीछे 11 एकड़ पहाड़ी क्षेत्र पर इस विशाल हरित परियोजना की शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में मंत्री सिलावट ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यावरणीय केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर नगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, इंदौर जनपद अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण मौजूद थे।
मंत्री सिलावट ने बताया कि इस पहाड़ी क्षेत्र पर लाखों की संख्या में नीम, पीपल, बरगद, अशोक, आम, महुआ, रेन ट्री, जामुन, उंबर सहित अन्य औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। यह ऑक्सीजन गार्डन न केवल नागरिकों को शुद्ध वायु उपलब्ध कराएगा, बल्कि यह क्षेत्र पक्षियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के आगमन से यह स्थल एक प्राकृतिक पक्षी विहार और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा। पौधों की सिंचाई हेतु गुलमर्ग परिसर के ट्रीटमेंट प्लांट से पाइपलाइन बिछाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी मंत्री सिलावट द्वारा दिए गए हैं।
इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देते हुए इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसमें पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मानित नागरिक, व्यापारी संगठन, समाजसेवी, धर्मगुरु, किसान संगठन, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यह ऐतिहासिक पहल आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर सिलावट ने कनाडिया स्थित गौशाला का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री सिलावट ने स्वच्छता में देश में अव्वल रहने पर इंदौर वासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता सुपर लीग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इंदौर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि स्वच्छता की सुपर लीग में एक बार फिर इंदौर ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हर इंदौरवासियों की जागरूकता, सहभागिता और समर्पण का परिणाम है।
स्वच्छ इंदौर के साथ-साथ अब हमारा संकल्प है हरियाली से भरपूर ग्रीन इंदौर
सिलावट ने कहा कि स्वच्छ इंदौर के साथ-साथ अब हमारा संकल्प है – हरियाली से भरपूर ग्रीन इंदौर। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि स्वच्छता के साथ-साथ अधिकाधिक पौधारोपण करें, पर्यावरण संरक्षण को अपनाएं और आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वच्छ शहर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इंदौर को क्लिन इंदौर के साथ ग्रीन इंदौर भी बनाये। इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान में अधिकाधिक पौध रोपण किया जाये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक