– मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब की लहरों की बीच आज (गुरुवार को) देशभक्ति का अद्भुत रंग देखने को मिलेगा। दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा भोपाल के बड़े तालाब में देशभक्ति से ओत-प्रोत विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मध्य प्रदेश खेल विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करें।
खेल मंत्री सारंग ने बताया कि तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का अद्वितीय संदेश देंगी। 100 से अधिक वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल राजधानीवासियों के लिए एक रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव होगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश भी देगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
झंझारपुर विधानसभा सीट: ऐसा क्षेत्र, जहां दशकों से मिश्रा परिवार की मजबूत पकड़, 2025 में क्या बदलेगा सियासी समीकरण?
मदन लाल ढींगरा : जिनकी क्रांति से थर्रा उठा था ब्रिटिश राज, सिर्फ 46 दिनों में फांसी पर लटकाया
“BCCI की 'इंटरनल पॉलिटिक्स' का शिकार हुए विराट और रोहित”: पूर्व भारतीय स्टार ने लगाया आरोप
Weight Loss Diet Plan : क्या आप भी वजन घटाना चाहते हैं? इस महिला का 5 दिन का डाइट प्लान आपके लिए है परफेक्ट
झाबुआ: गोगा नवमी पर थांदला में गादी दर्शन सहित आयोजित होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम