धमतरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में हुई पहली तेज वर्षा से लाेगों को राहत मिली। 16 जुलाई को दोपहर मौसम में बदलाव होने के साथ करीब घंटेभर तक तेज हवा व बिजली की कड़कड़ाहट के बीच तेज वर्षा हुई। वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर व गांवों की गलियां व सड़क पानी से भर गई। इसके चलते कई लोग फंसे रहे। खेती-किसानी कार्य में तेजी आ गई है।
बुधवार दोपहर तेज हवा और गर्जना के साथ वर्षा शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक झमाझम तेज वर्षा हुई। भारी वर्षा से शहर व गांवों की गलियां पानी से भर गई। शहर के शिव चौक रोड, बनियापारा, रामबाग, बस स्टैंड रोड, रामपुर वार्ड, गोल बाजार क्षेत्र और बाम्बेगैरेज क्षेत्र समेत जगह-जगह घुटनेभर पानी भर गया। अधिक पानी भरने से गलियों में आवाजाही कुछ समय के लिए बंद हो गया। इससे लोग बारिश के बीच फंसे रहे। सड़कों पर भी पानी भरा रहा। कामकाजी लोग बरसाती व छतरी लेकर चलते रहे। वर्षा थमने के बाद जब पानी की निकासी हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और जनजीवन पहले की तरह पटरी पर लौटी। वर्षा थमने के बाद से अंचल के गांवों में खेती-किसानी तेजी से चल रही है। बोर सिंचाई सुविधा वाले किसानों के खेतों में इन दिनों रोपाई जोरों पर है। किसान व मजदूर व्यस्त है। सावन माह के पहली बारिश में हुई झमाझम बारिश से अब खरीफ खेती-किसानी में तेजी आएगी। बोता फसल वाले किसान अपने खेतों में खाद का छिड़काव करेंगे।
जिले में एक जून से अब तक 323 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक सबसे अधिक वर्षा धमतरी तहसील में 406 मिमी हुई है। वहीं कुरूद तहसील मेें 315 मिमी, मगरलोड में 182 मिमी, नगरी में 355 मिमी, भखारा में 327 मिमी, कुकरेल में 398 मिमी और बेलरगांव में 276 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों के जलस्तर में सुधार होने लगा है। गंगरेल बांध में वर्तमान में 19.343 टीएमसी पानी भरा हुआ है। मुरूमसिल्ली में 1.335 टीएमसी, दुधावा में 2.328 टीएमसी और सोंढूर बांध में 2.088 टीएमसी जलभराव है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार, यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
Aaj Ka Ank Jyotish 17 July 2025 : मूलांक 3 वालों का जीवनसाथी के साथ रिश्ता होगा मजबूत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
17 हार और सिर्फ दो जीत... सचिन के संन्यास लेते टीम इंडिया को क्या हो गया? रन चेज में सबसे फिसड्डी!