धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भखारा रोड में कोसमर्रा डेंजर प्वाइंट है, जहां एक ही दिन में दो घटनाएं हुई है. पहली घटना में तीन बाइक आपस में भिड़ंत हो गए, जिसमें चार से अधिक लोग घायल हुए है. वहीं एक बाइक चालक को बचाने कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. हादसा में किसी को चोंटे नहीं आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भानपुरी निवासी गणेश साहू 50 वर्ष अपनी पत्नी रामेश्वरी साहू 48 वर्ष के साथ उपचार कराने के लिए भखारा अस्पताल जा रहे थे, तभी कोसमर्रा के डेंजर प्वाइंट के पास दो अन्य बाइक आकर आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा में एक बाइक में सवार दो लोगों को चोटें आई है, जबकि दूसरा बाइक में सवार युवकों को किसी तरह चोटें नहीं आई और वे वहां से चले गए. जबकि अस्पताल जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है. इस घटना के कुछ देर बाद एक कार बाइक चालक को बचाने अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. हादसा में किसी को चाेटें नहीं आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को इसी स्थान पर तरसीवां निवासी विजय कुमार को एक बुलेट चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया. हादसा में विजय को चोटें आई है. उनके उंगली कट गई है. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात बुलेट चालक को ढूंढ रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

हिम्मत हो तो शेर जैसी, भैंसों के झुंड में घुसकर 'जंगल के राजा' ने किया शिकार, हैरान कर देगा वीडियो

सुन्दर स्लिमˈ दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं﹒

MMS लीकˈ होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल﹒

चूहों कीˈ फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब﹒

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला




