धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को आयोजित मुख्य समारोह में धमतरी जिले की महिला डीएसपी रागिनी मिश्रा अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों को सुलझाने और राहत देने में हासिल उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होंगी।
पुलिस विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में रागिनी मिश्रा डीएसपी ने अजाक के पद पर पदस्थ रहते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग का लगभग 40 से ऊपर प्रकरणों का समय पर विवेचना कर निराकरण किया। करीब 15 ऐसे प्रकरण थे, जिसमें सात से 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव तैयार कर पीड़ित को राहत राशि दिलाने में रागिनी मिश्रा ने अहम योगदान दिया है। इसी तरह 15 से 20 प्रकरणों में पात्र के लिए दैनिक मजदूरी,आहार व्यय, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता के साथ अन्य राहत दिलाने में उन्होंने सार्थक भूमिका निभाई है। इसी तरह अनुसूचित जनजातियों के लिए शासन के माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार प्रचार करते हुए रागिनी मिश्रा ने इस समुदाय के लोगों को जागरूक किया और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। एक अन्य जानकारी के अनुसार रागिनी मिश्रा नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से न केवल अवगत कराया बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए सामाजिक दायित्व को भी पूरा किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पौड़ी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के आकलन को जाएगी संयुक्त टीम
हम जो कहते हैं, उसे अपने आचरण में चरितार्थ करें: आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण
आजादी के दीवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया: अशफाक
एचईसी, पिछली समझौतों को लागू करे, नहीं तो करेंगे आंदोलन : भवन
मंत्री ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी