गोपेश्वर, 23 मई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम के नेतृत्व में चारधाम यात्रा मार्ग और धामों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम में भी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेंटर और एसीएलएस (एडवांस क्रिटिकल लाइफ सर्पोट) एम्बुलेंस का अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने उद्घाटन किया.
एडीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चारों धामों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहरत बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके तहत राज्य के चिकित्सालयों को संसाधन संपन्न किया जा रहा है. ऐसे में सिग्स सिग्मा की ओर से बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्थापित मेडिकल सेंटर तीर्थयात्रियों सहयोगी साबित होगा.
सिक्स सिग्मा की डॉ. सपना ने बताया कि बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मंशा से मेडिकल सेंटर स्थापित किए गए हैं. योजना के अनुसार धाम के प्रथम गांव माणा गांव, बदरीनाथ मंदिर परिसर और यूथ हॉस्टल में मेडिकल टीम तैनात की गई हैं. धाम में एसीएलएस एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. इससे धाम तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. सिक्स सिग्मा के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. भारत शर्मा ने कहा कि बदरीनाथ धाम में सिक्स सिग्मा की ओर से मानवीय संवदेन और राष्ट्र सेवा के उद्देश्य के साथ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है.
सिक्स सिग्मा यहां भी उपलब्ध कर रहा स्वास्थ्य सेवाएं
सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर की ओर से राज्य के विभिन्न उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. सिक्स सिग्मा क मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनिता भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ, बदरीनाथ, रुद्रनाथ, तुंगनाथ, मध्यमहेश्वर, आदि कैलाश जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रो में वर्ष 2013 से तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
इटावा में घरेलू हिंसा का खौफनाक वीडियो वायरल, पति ने पत्नी को पीटा
Rajasthan: गुर्जर आंदोलन की आहट, गुर्जर महापंचायत का हो चुका ऐलान...
मप्र के मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार मांगी माफी, बोले- ये मेरी भाषाई भूल थी, हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रखा रूस के समक्ष आतंक के खिलाफ भारत का रुख
इंदौर में फिर मिले कोरोना के दो नए मरीज, घर पर ही किया आइसोलेट