Next Story
Newszop

प्रयागराज के कौंधियारा में हुई लाखों की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार

Send Push

image

–लूट का पूरा का पूरा जेवर व नगदी बरामद

प्रयागराज, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कौंधियारा थाने की पुलिस एवं एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 18 जुलाई को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा करते हुए रविवार को पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से लगभग 35 लाख की ज्वैलरी और 89870 नकदी, एक मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के पुराना तोपखाना बालागंज निवासी निखिल सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के डूडा कॉलोनी राधा ग्राम निवसी आशिफ उर्फ फैजान उर्फ कटिलैया पुत्र हनीफ उर्फ पन्ना, इसका पड़ोसी डूडा कालोनी मिश्री बाग निवासी उत्तम तिवारी उर्फ बन्टी तिवारी पुत्र अशोक कुमार, प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी निवासी विपिन केशरवानी पुत्र मनोज उर्फ बब्बू केसरवानी, कौंधियारा थाना क्षेत्र के बरेठिया गांव निवासी अरुण कुमार कोटार्य पुत्र स्वर्गीय जंगीलाल है।

पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि विपिन केसरवानी पीड़िता राधा केसरवानी की मौसेरी बहन किरण का पति है। जिससे वह पीड़िता के घर आता जाता था। उसने ही घर से जेवरात और रुपये की पूरी जानकारी ली थी कि कौन सा सामान कहां रखा है। विपिन का दोस्त अरुण कोटार्य है। विपिन ने पूरी जानकारी अरुण को दी और अरुण कोटार्य द्वारा पूर्व में लखनऊ जेल में बने दोस्त निखिल सिंह, उत्तम तिवारी तथा आसिर्फ उर्फ फैजान को लखनऊ से उपरोक्त वारदात को अंजाम देने के लिए कई दिन पहले घर की रैकी करवाई थी। इस दौरान उपरोक्त सभी 16 जुलाई को शहर स्थित एक होटल में रुके थे। 18 जुलाई को लगभग 9.30 बजे जब राधा का पति दुकान पर चला गया तो अरूण कुमार व विपिन बरामद की गई कार में बैठे रहे और उत्तम तिवारी व उसका साथी राधा देवी के पति की दुकान की निगरानी करने लगे। मौका देखकर निखिल कुमार एवं आसिफ राधा देवी के घर में घुस गए और बंधक बना लिया। विपिन द्वारा बताये गए स्थान से राधा देवी से जबरदस्ती चाभी छीनकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा रुपये लेकर कार में सवार होकर भाग निकले।

हालांकि उक्त सभी अपराधी रविवार को भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई। इस दौरान पीड़ित परिवार एवं आस—पास के लोगों ने पुलिस लाइन के सभागार में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now