नालंदा,बिहारशरीफ 23 अप्रैल . नालंदा जिलान्तर्गत कतरीसराय प्रखंड के कटौना गांव के पश्चिम यादव टोली के समीप स्थित खलिहान में बुधवार की सुबह आग लगने से लगभग पांच एकड़ भूमि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना के समय खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की मिंजाई हो रही थी.
जानकारी के अनुसार, थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी ने पास में रखे गेहूं के बोझों में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान नीतीश कुमार, संजय कुमार और नवलेश कुमार के लगभग 700 बोझा गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया.ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे उसे काबू में नहीं ला सके. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार राव फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी.
सीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि आग लगने का कारण थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला : भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ ♩
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ♩
नेवी अफसर विनय के शव से लिपटकर रोईं पत्नी हिमांशी; अंत में सैल्यूट किया और बोलीं- 'जय हिंद'….
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ♩