सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . 22 दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार दूधिया वैकल्पिक ह्यूम पाइप का पुल Monday से खुल गया है. Chief Minister के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की पहल पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे खोल दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को पहाड़ में हुई भारी बारिश के दौरान बालासन नदी का जलस्तर बढ़ने से दूधिया स्थित लोहे का पुल टूट गया था. जिसके चलते सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया था.
बाद में Chief Minister ने दूधिया का दौरा कर तत्काल वैकल्पिक पुल के निर्माण के आदेश दिए. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया. वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया है. इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन जगत को राहत मिली है. स्थानीय लोग और वाहन चालक पुल के खुलने से काफी खुश हैं.
इस विषय में सेंट मैरी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संतोष तमांग का कहना है कि Chief Minister के निर्देश पर काम तेजी से हुआ है. आज से पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

'सलमान खान और बिग बॉस ने एड्रेस क्यों नहीं किया?' बसीर अली की निकली भड़ास, BB 19 में सेक्शुएलिटी पर उठे थे सवाल

प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर कर देंगी ये 3` दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils

इस घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली` कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार

कमजोर पड़ी 'जंगल की रानी', जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान

नोएडा में दम घुटता है! देश में फिर चौथे नंबर पर पहुंचा शहर का प्रदूषण, AQI 300 के पार





