बोधन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । निज़ामाबाद ज़िले के बोधन में एनआईए अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया।एनआईए और पटियाला पुलिस ने बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोधन कस्बे में व्यापक जांच की और आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बोधन अदालत में पेश करने के बाद उसे पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया।आतंकवाद विरोधी अभियानों के तहत एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआईएस से जुड़े लोगों पर नज़र रख रही है। इसी क्रम में झारखंड के रांची से अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसकी सूचना के आधार पर पूरे देश में जांच की गई।दिल्ली में एक और आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उसकी दिए गए बयान और जांच के पश्चात एनआईए अधिकारियों ने तेलंगाना के बोधन कस्बे में तलाशी ली। गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
———–
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
पित्त की थैली में पथरी? ये 5 लक्षण पहचानें, वरना बढ़ सकती है परेशानी
महिला हॉकी एशिया कप : सुपर 4 में भारत को चीन ने 1-4 से हराया
धनिए के बीज की चाय: खाली पेट पीने से सेहत को मिलते हैं चमत्कारी फायदे
क्या हार्दिक पांड्या डेथ ओवर में भरोसेमंद हैं? इरफान पठान ने उठाए बड़े सवाल
दिल्ली में युवक ने निगले 39 सिक्के और 37 चुंबक, सर्जरी से निकाले गए