अगली ख़बर
Newszop

असम के राज्यपाल पहुंचे विंध्य दरबार, प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की

Send Push

मीरजापुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . मां विंध्यवासिनी धाम बुधवार की सुबह श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो उठा जब Assam के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने विधिविधान से मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए. राज्यपाल ने मां के चरणों में मत्था टेककर प्रदेश की समृद्धि, सुख-शांति और जनकल्याण की कामना की.

दर्शन के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि विंध्य क्षेत्र की आध्यात्मिक ऊर्जा पूरे भारत को सकारात्मक दिशा प्रदान करती है.

इस दौरान राज्यपाल ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने सीओ विवेक जावला और एसपी सिटी नितेश सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली.

राज्यपाल के आगमन पर प्रशासनिक अमला सतर्क और सक्रिय रहा, वहीं स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धा, शांति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें