Next Story
Newszop

फरीदाबाद में सैनिक कॉलोनी के घर में घुसा तीन फुट का अजगर, रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ा

Send Push

फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 49 सैनिक कॉलोनी डी ब्लॉक में रविवार रात एक घर के बरामदे में तीन फुट लंबा अजगर घुस आने से हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर अरावली के जंगल में छोड़ दियारेस्क्यू टीम के अनुसार, डी ब्लॉक मकान नंबर 1290 में रहने वाले भूपेंद्र मलिक रविवार रात करीब नौ बजे जब बाजार से घर लौटे, तो उन्होंने मेन गेट खोलते ही देखा कि बरामदे की दीवार के पास करीब 3 फुट लंबा अजगर रेंग रहा है। यह देखकर वह घबरा गए और तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग बाहर गली में निकल आए। करीब डेढ़ घंटे तक अजगर घर के बरामदे में ही मौजूद रहा। इस दौरान किसी ने भी पास जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसके बाद भूपेंद्र मलिक और मोहल्ले के लोगों ने एक निजी सांप रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। बाद में उसे दूर अरावली के जंगलों में जाकर छोड़ा गया। भूपेंद्र मलिक ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर समय रहते अजगर दिखाई न देता, तो वह घर के कमरों में भी घुस सकता था और नुकसान पहुंचा सकता था। उन्होंने बताया कि सैनिक कॉलोनी के आसपास अरावली का जंगल है, और इन दिनों भारी बरसात के कारण जंगली जीव अक्सर सुरक्षित जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। भूपेंद्र मलिक ने लोगों से अपील की कि वे सावधानी बरतें, घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और अनावश्यक रूप से उगे पेड़-पौधों को काटकर खुला रखें, ताकि ऐसे जीव आसानी से दिखाई दे जाएं और समय रहते बचाव किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now