जांजगीर-चांपा, 8 मई . कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से मुलाकत कर सम्मानित किया.
उन्होंने खुशी देवांगन, अदिती देवांगन, उपेन्द्र साहू व भाविक द्विवेदी की इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
कलेक्टर ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि इसी प्रकार परिश्रम और समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहें, तो जीवन में नई ऊंचाइयों को अवश्य प्राप्त करेंगे और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृट प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने उन विद्यार्थियों को भी संबोधित किया जो इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम चाहे जैसा भी हो, उसे लेकर तनाव या निराशा की भावना न रखें, बल्कि इसे आत्ममंथन का अवसर मानें. कलेक्टर ने छात्रों को सलाह दी कि वे यह जानने का प्रयास करें कि कहां कमी रह गई और पूरे मनोयोग व मेहनत के साथ पुनः प्रयास करें जिससे आपको निश्चित सफलता प्राप्त होगी.
उल्लेखनीय है कि कक्षा 12वीं में खुशी देवांगन ने 96 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 9 वां स्थान एवं कक्षा 10वीं में अदिती देवांगन ने 97.83 प्रतिशत व उपेन्द्र साहू ने 97.83 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 9 वां स्थान व भाविक द्विवेदी ने ने 97.67 प्रतिशत अंक के साथ पूरे प्रदेश 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरन्वित किया. खुशी देवांगन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पंतोरा, अदिती देवांगन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ व उपेन्द्र साहू जीएलडी पब्लिक हाई स्कूल खैरताल, भाविक द्विवेदी लायंस इंगलिश हायर सेकेण्डरी स्कूल चांपा के छात्र-छात्राएं हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, जिले का हाई स्कूल परीक्षा का औसत परिणाम 71.98 तथा हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा का औसत परिणाम 72.45 प्रतिशत उत्तीर्ण है. राज्य में जिला हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 25वें स्थान और हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम 29वें स्थान पर है. कक्षा 10वीं कुल 14558 परीक्षार्थी में 10261 उत्तीर्ण हुए है. जिसमें प्रथम श्रेणी 5220 (बालक 1768, बालिका 3452), द्वितीय श्रेणी 4843 (बालक 2284, बालिका 2559) व तृतीय श्रेणी 398 (बालक 262, बालिका 136) उत्तीर्ण हुए है. इसी प्रकार कक्षा 12वीं कुल 10264 परीक्षार्थी में से 7432 उत्तीर्ण हुए है. जिनमें प्रथम श्रेणी 3448 (बालक 1176, बालिका 2272), द्वितीय श्रेणी 3786 (बालक 1652, बालिका 2134) व तृतीय श्रेणी 198 (बालक 147, बालिका 51) उत्तीर्ण हुए है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
कई शहरों में पाकिस्तानी हमले के बीच पंजाब बनाम दिल्ली IPL मैच रद्द, धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट
रेड क्रॉस दिवस जीन हेनरी डयूनैंट के सात मौलिक सिद्धांतों की दिलाता है याद : जिलाधिकारी
आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश रैकिंग में छठवें स्थान पर रहा हमीरपुर
गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
बुवि : बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान को आईआईआरएफ में प्रदेश में 6 वां स्थान