अनूपपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh शासन के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल एवं जिला पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से जनजातीय गौरव रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन, उनके आदर्शों एवं जनजातीय समाज के योगदान के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यह यात्रा संचालित की जा रही है. यह रथ यात्रा जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर जनजागरण का कार्य करेगी.
इस दौरान सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी दी कि जनजातीय गौरव रथ यात्रा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर लोगों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, आदर्शों एवं जनसेवा से अवगत कराएगी. आज यह रथ यात्रा अनूपपुर से रवाना होकर ग्राम पंचायत सकरिया, बैरीबांध, जमुडी, सकरा, सजहा, लांघाटोला, पटना, शिवरीचंदास, राजेंद्रग्राम, लखौरा, धीरूटोला तथा गिरारी में भ्रमण करेगी. साथ ही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में जिले में विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल





