पुरुलिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुरुलिया ज़िले में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार शाम एक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी चिंता है। इसकी वजह से सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना अंतर्गत नेकड़े-देउली गांव के पास से एक शाखा नदी बहती है। इस नदी के एक ओर गड़गा, काशिडी और पौनबाइद गांव स्थित हैं। दूसरी ओर अयोध्या पहाड़तली, चिरुगोड़ा और पारडी गांव बसे हैं। यह पुल इन दोनों इलाके के लोगों के लिए बलरामपुर आने-जाने का मुख्य ज़रिया था। हर दिन सैकड़ों लोग इस पुल के ज़रिए आवागमन करते थे लेकिन रविवार तेज़ बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस कारण दोनों किनारों के गांवों के बीच संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मानसून और कला का संगम बना 'रंग मल्हार' : मिट्टी के तवे पर सजीं सौ से अधिक अनूठी कलाकृतियां
कोटा रेल मंडल ने मानसून में सुचारु रेल संचालन के लिए किये व्यापक प्रबंध, संरक्षा पहली प्राथमिकता
जयपुर जक्शन के पास बीच सड़क बना 15 फीट गहरा गड्ढा, निगम अधिकारी जुटे दुरुस्त करने में
इस्लामाबाद में अवैध कॉल सेंटर से पांच विदेशी नागरिकों समेत 65 लोग गिरफ्तार
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में विकास के मुद्दों पर की चर्चा