नगर निगम और विकास प्राधिकरण की संयुक्त कार्यशाला में नई व्यवस्था पर मंथन
वाराणसी, 24 अप्रैल . अब वाराणसी के भवन स्वामियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. गुरूवार को नगर निगम और विकास प्राधिकरण की एक संयुक्त कार्यशाला में तय किया गया कि एनओसी की प्रक्रिया को अब पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा. यह सुविधा ‘स्मार्ट काशी’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
इस कार्यशाला का आयोजन विकास प्राधिकरण सभागार में किया गया, जिसमें नगर नियोजक प्रभात कुमार और सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए नगर निगम और जलकल विभाग से आवश्यक एनओसी अब डिजिटल माध्यम से जारी की जाएगी.
—स्मार्ट काशी ऐप की मुख्य विशेषताएं
नागरिक ऐप पर लॉगिन कर आवेदन कर सकेंगे. आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोडिंग की सुविधा. विभागीय जांच के बाद ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर एनओसी डाउनलोड की जा सकेगी. पूरी प्रक्रिया की निगरानी और समयबद्ध निष्पादन के लिए राजस्व प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
—घाटों पर इवेंट की परमिशन भी अब ऑनलाइन
अब वाराणसी के घाटों पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम या इवेंट की अनुमति भी स्मार्ट काशी ऐप से ही प्राप्त की जा सकेगी. इसके लिए आयोजकों को कम से कम 15 दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा. कार्यशाला में प्राधिकरण के सभी जोनल अधिकारी , अवर अभियंता , जलकल के सदस्य तथा पूर्वांचल रियल स्टेट एशोसिएशन, आर्किटेक्ट इंजिनियर एशोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपेर्स एशोसिएशन के सदस्य शामिल हुए.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
UPI उपयोगकर्ताओं के लिए नया घोटाला: जानें जंप्ड डिपॉजिट स्कैम के बारे में
महाकुंभ 2024: सीएम योगी का अखिलेश यादव को निमंत्रण और मुस्लिमों की दुकानें
भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, अमेरिका की टीम में किया शामिल
एवोकाडो: मधुमेह के लिए एक सुपरफूड
प्राइवेट कार में लगेज रैक लगाने पर जुर्माना: जानें नियम और शर्तें