पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में बुधवार को ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज आयुष के 16 रन व प्रशांत के 15 रन की पारी के बदौलत 97/10(20) का स्कोर खड़ा किया।
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अभिजीत व अभिनव ने 3-3विकेट लिये।जवाब में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने कार्तिक के नाबाद 75 रन के बदौलत 98/1(8) का स्कोर बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज साकिब को 1 विकेट मिला।मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज कार्तिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व मो.तैयब ने निभाया। वही स्कोरर की भूमिका में इब्राहीम लोधी रहे।
उल्लेखनीय है, कि मोतिहारी लोकसभा में खेल के विकास के लिए सांसद राधामोहन सिंह द्वारा खेलो की सूची में इस वर्ष से क्रिकेट को भी जोड़ा गया हैं ताकि मोतिहारी के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए उचित मंच दिया जा सके। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल के मुकाबले में स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम के सामने हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब की टीम होगी।
मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,उप-मेयर लालबाबु गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,कबड्डी संघ के भानु सिंह,अरविंद सिंह,आशीष रंजन कुमार,बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
`झागदार` आ रहा है पेशाब तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद
चाणक्य` नीति: किन 4 तरह की महिलाओं से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
सेमीकॉन इंडिया 2025: भारत पर बड़ा दांव लगा रहे सेमीकंडक्टर जगत के प्रमुख सीईओ: पीएम मोदी
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति ने 14 उप-समितियों का किया गठन, प्रमुख सुधारों को दी मंजूरी
एसएल4 पैरा बैडमिंटन श्रेणी में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने सुकांत कदम