हरिद्वार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिक्कमपुर में शनिवार देर शाम आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के सिर पर वार कर हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से रात-दिन खेतों में छिपा हुआ था। आरोपित ने पिता को अपशब्द कहने पर गुस्से में यह खौफनाक कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भिक्कमपुर निवासी राजेश पुत्र सुक्के सिंह शनिवार शाम अपने घर पर थे। इसी दौरान गांव का ही दीपक उम्र 18 वर्ष पुत्र रामअवतार वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद राजेश के सिर पर वार कर दिया। गंभीर घायल राजेश को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एसएसपी ने दिए हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश
ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र के गांव में घटी इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने घटना के शीघ्र अनवारण व हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया।
गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुचकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए फिल्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके से पुख्ता साक्ष्यों का संकलन किया तथा मौके से फरार हत्यारोपी की तलाश शुरु की।
ट्यूबवेल में मिला हत्यारोपी
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए भिक्कमपुर व अलावलपुर के खेतों में चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी दीपक को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड़ पर बने ट्यूबेल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशांदेही पर मारपीट के दौरान पहनी खून से सनी हुई कमीज, प्रयुक्त डंडा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।
पड़ताल में ये निकली हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रात के समय बच्चों के रिश्तेदारी में जाने पर मृतक के बुलावे पर दीपक शराब पीने राजेश के घर गया। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच पूर्व में गांव मे हुए झगड़े को लेकर हुई बहसबाजी में मृतक ने हत्यारोपी के पिताजी के बारे में अपशब्द कह उसे अपने घर से निकल जाने की बात कही। अपशब्द कहने पर दीपक ने अपना आपा खो दिया और अपने घर से गुस्से में डंडा लाकर शराब के नशे में चारपाई पर बैठे राजेश के सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने गंभीर रूप से घायल हो चुके राजेश का मोबाइल भी ले लिया ताकि वह किसी से मदद न मांग सके।
झोपड़ी में काटी रात, दूर भागने का था प्लान
घटना की जानकारी होने पर गांव में शोरगुल होता देख मृतक खेतांे के रास्ते भागकर भिक्कमपुर से फतवा रोड़ पर पानी से भरे खेत के पास पहुंचा, जहां पास ही बनी झोपडे में छिपकर उसने रात बितायी। आरोपी ट्यूवैल के पास छिपकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर भी रख रहा था ताकि किसी पहचान वाले भरोसेमंद आदमी के मिलने पर पैसों का इंतजाम कर कही दूर फरार हो सके। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इस पेड़ के फल फूल और तने सभीˈ हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबरˈ से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत
मंडी में इन्डोर स्टेडियम बनने से यहां होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन : अनिल शर्मा
कैहरवीं की महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाना सिखाएगा आरसेटी