रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बीसीआई टाइटेनियम की व्यापारिक बैठक sunday को कांके रोड स्थित कोर्टयार्ड मैरियट होटल में हुई.
बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. पुरानी टीम के उत्कृष्ट कार्यकाल को देखते हुए पुनः अध्यक्ष हिमानी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ शिप्रा शाह, सचिव अनुज अग्रवाल और कोषाध्यक्ष संतोष सोनी को दोबारा चुना गया.
बैठक में छह माह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसमें 1 करोड़ 48 लाख के व्यापार का विवरण रखा गया. इस अवधि में सर्वाधिक योगदान द सेलर्स नोट रेस्टोरेंट एंड बार की संचालिका प्रियंका शास्त्री को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि Jharkhand चेम्बर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व Jharkhand चेंबर में एक छोटे पौधे के रूप में जन्मा बीसीआई आज 110 सदस्यों और दो चैप्टर के साथ एक वृहद वृक्ष का रूप ले चुका है. यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है. Jharkhand चेंबर का पूरा समर्थन बीसीआई के साथ रहेगा.
विशिष्ट अतिथि Jharkhand चेंबर के संयुक्त सचिव रोहित पोद्दार ने कहा कि Jharkhand चेम्बर और बीसीआई के दोनों संगठनों के बीच सदैव मधुर संबंध रहे हैं. हम मिलकर व्यापारियों के हित में नई रणनीतियां तय करेंगे.कार्यक्रम में मेंटर किशोर मंत्री ने नए चैप्टर बीसीआई अचीवर्स का उद्घाटन किया और इसकी बागडोर डॉ संजीत कुमार को सौंपी गई. मौके पर बीसीआई के एमडी धीरज ग्रोवर ने कहा कि हम बीसीआई को एक परिवार की तरह मानते हैं और सभी सदस्य एक-दूसरे पर विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. दोनों चैप्टर मिलाकर बीसीआई ने छह माह में नौ करोड़ का व्यापार किया है.
इस अवसर पर निदेशक शिवकुमार ने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नए सदस्य सुमित मुंजाल को सदस्यता प्रदान की. बैठक में रमेश कुमार, शिवकुमार, धीरज ग्रोवर, किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, हिमानी गुप्ता, डॉ शिप्रा शाह, अनुज अग्रवाल, संतोष सोनी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार भिड़ंत में दो की मौत; जिंदा जला ड्राइवर
आपकी जीभ इस तरह देती है हार्ट फेलियर` के संकेत, जानें कैसे जीभ का रंग देता है हार्ट हेल्थ की जानकारी
मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी ने पिछले 10 वर्षों में कैसे किया निवेशकों को लाभान्वित
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो एके 47 राइफलें बरामद
दक्षिणी रिज का 41 स्क्वेयर किलोमीटर क्षेत्र आरक्षित वन घोषित, मुख्यमंत्री बोलीं- हरित एवं प्रदूषण मुक्त दिल्ली हमारा लक्ष्य