-मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
वाराणसी, 13 मई . शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला. सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए.
घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की. घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा. यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला. पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था. पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
RCB टीम के पूर्व कोच को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें बड़ी खबर
ई-केवाईसी में मिली राहत! फिंगरप्रिंट या आईरिस न होने पर भी ऑफलाइन मोड से होगा काम, जानें नई सुविधा के बारे में
बुधवार को गुजरात टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्जी और बटलर
Vrishabha Sankranti 2025 : इन चीजों के दान से मिलेगा पितरों का विशेष आशीर्वाद, खुलेंगे सौभाग्य के द्वार!
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल, डालें एक नजर