हरिद्वार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंग्रेज़ों के जमाने के 111 साल के ग्राम चौकीदार देवीलाल की अद्वितीय सेवा को नमन करते हुए हरिद्वार पुलिस ने स्वाधीनता दिवस पर उन्हें सम्मानित किया। देवीलाल जी गांव वालों और पुलिस के बीच आज भी सेतु का कार्य कर रहे हैं।
कोतवाली मंगलौर अंतर्गत गुरुकुल नारसन चौकी क्षेत्र के कुंवाहेड़ी गांव के निवासी देवीलाल जी ने कठिन परिस्थितियों, बदलते समय और सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ निभाया। दिन हो या रात, वर्षा हो या धूप, उन्होंने ग्राम और पुलिस विभाग के बीच मजबूत सेतु का कार्य किया। उनकी प्रतिबद्धता ने ग्रामवासियों के मन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को दृढ़ किया। पुलिस विभाग द्वारा उनके पौत्र को ग्राम प्रहरी नियुक्त किया गया है, फिर भी देवीलाल जी आज भी पुलिस विभाग से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, उन्हें पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार, चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज तथा समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने गुलामी के दौर के अनुभव साझा करते हुए भावुक होकर कहा-“आजादी की कीमत केवल वही जानते हैं जिन्होंने गुलामी का दौर देखा है।”
पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने कहा 111 वर्ष की आयु में भी उनकी सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सेवा की कोई उम्र नहीं होती। केवल इच्छा, लगन और जिम्मेदारी का भाव ही सच्ची प्रेरणा है। उन्होंने कहा हरिद्वार पुलिस विभाग और ग्रामवासी दोनों ही देवीलाल जी के योगदान के प्रति हृदय से कृतज्ञ हैं और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इस प्यारे कुत्ते ने कैसे चुराया निकिता रावल का दिल? पढ़ें मज़ेदार कहानी!
दर्जी हमेशा सुई टोपी में और कैंची पैरों मेंˈ रखता था बेटे ने वजह पूछी तो मिला शानदार जवाब
IMD Alert:अगले पांच दिन इन राज्यों में भारी बारिश ,अपने शहर का हाल तुरंत जानें
अगर स्वदेशी चुप रहे तो 20 साल में बनेगा 'अज्ञात' समुदाय का मुख्यमंत्री : डॉ. हिमंत
रेलटेल ने स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया