पुलिस ने रिवॉल्वर समेत 10 असलहे, कारतूस व बाइक बरामद की
झांसी, 3 मई . चिरगांव थाना पुलिस को शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक असलहा तस्कर गैंग के सरगना को दबोचा है. जबकि अंधेरे में गिरफ्तार असलहा तस्कर का साथी भाग निकला. इससे पूर्व इसी गैंग के दो अन्य तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया था.
एसपी सीटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि बीती रात चिरगांव काेतवाल तुलसी राम पांडेय पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी संंत बेहटा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो लाेगाें काे रोकने का प्रयास किया. पुलिस काे देख बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी और मुठभेड़ में शाहरूख राईन निवासी मोहल्ला कराईयनपुरा थाना चिरगांव को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दाैरान शाहरूख का साथी कामेंद्र यादव उर्फ कैंडी अंधेरे के बीच भाग निकला.
एसपी सीटी ने बताया कि गिरफ्तार शाहरूख के कब्जे से नाै अवैध देसी तमंचे, एक रिवॉल्वर, जिंदा और कई खोखा कारतूस, दो मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित शाहरूख ने बताया कि वह अपने साथियों कैंडी, संदीप कुशवाहा उर्फ सैंडी और गफूर खान के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाने का काम करता है. अवैध असलहाें काे आसपास के इलाके में बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे.
पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित ने बताया कि उसके दो साथी सैंडी और गफूर को एक मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. साथियाें की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के डर से आराेपित अपने साथी कैंडी के साथ मिलकर अवैध असलहा और असहला बनाने के उपकरणाें काे छिपाने के उद्देश्य से झांसी से भांडेर की ओर जा रहा थे. इसी दाैरान वह पकड़ लिया गया. आराेपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 〥
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेगˈ 〥
04 मई से इन 6 राशियों का होगा भाग्य उदय, बन जायेंगे अचानक अटके कार्य मिलेगी ख़ुशी
सुनीता रोशन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स पर की खुलकर बात
Aaj Ka Panchang 4 May 2025 : आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय