मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही Bihar निवासी 8 साल की लड़की अपने परिजनों से बिछड़ गई थी जिसे sunday को थाना राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद ने सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया.
राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि थाना जीआरपी मुरादाबाद को सूचना मिली थी कि आज मुरादाबाद से होकर गुजरी ट्रेन में Bihar के जिला सीतामढ़ी के भगवानपुर निवासी मंचा अपनी पत्नी रिंकू देवी और आठ साल की बेटी सोनम के साथ सफर कर रहे थे. जब उनकी ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर रुकी तो उनकी बेटी सोनम ट्रेन में से पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गई. वह पानी भर रही थी, इतनी देर में ट्रेन चल दी और वह स्टेशन पर ही रह गई. इसके बाद मंचा ने ट्रेन में तैनात जीआरपी को इस बारे में सूचना दी. जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जीआरपी मुरादाबाद जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो तुरंत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया और उप निरीक्षक जयचंद ने प्लेटफार्म संख्या 5 के अंतिम छोर से सोनम नाम बेटी को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद तुरंत सोनम के माता पिता को फोन के द्वारा बच्ची लड़की मिल जाने की सूचना दी गई. जिसके बाद सोनम के परिजन थाना राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद पहुंचे और अपनी लड़की की सुपुर्दगी ली. बिटिया सोनम ने बताया कि वह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद पानी लेने के लिए उतरी थी और उसके माता-पिता ट्रेन में बैठे हुए थे इतने में ट्रेन चलती और वह स्टेशन पर रहगई थी.
बिटिया सोनम को तलाश करने वाली पुलिस टीम में थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक जयचंद, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, महिला कांस्टेबल बबीता और सरोज शामिल रहीं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बीसलपुर बांध दीपावली तक छलकने की उम्मीद, 81वें दिन भी पानी की निकासी जारी
बॉक्स ऑफिस पर Kantara Chapter 1 का तांडव! तोड़ डाले 100 साल की सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, जाने ताजा कलेक्शन
दिवाली 2025 पर बन रहे शुभ त्रिग्रही योग में बदल जायेगी इन 5 राशियों की किस्मत! बरसेगी अपार संपत्ति और सफलता, वीडियो में जाने सम्पूर्ण भाग्यफल
बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चा पैदा होने पर आरोपी छीन ले गया, पुलिस रही मौन
लम्बी है हार्दिक पांड्या की अफेयर लिस्ट! माहिका शर्मा स पहले इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट