पौड़ी गढ़वाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कोटद्वार में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री का नजीबाबाद निवासी नाजिम द्वारा कई दिनों से पीछा कर रहा है। बताया कि 5 तारीख को जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे व उनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपित नाजिम उनके घर पहुंचा और उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की और बलात्कार करने का प्रयास भी किया।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल टीम का गठन करते हुए आरोपित की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मामले में शामिल जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र निवासी हाल कोटद्वार निवासी नाजिम पुत्र गुलाम नवी को जशोधरपुर कलाल घाटी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
अरहर के खेत में मिली युवती की लाश, परिजन फरार, हत्या की आशंका
धमतरी :नेत्रदान करें और बताएं इसका महत्व- डा यूएल कौशिक
सुबह खाली पेट` खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
उत्तर प्रदेश: अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, सचिवालय ने जारी किया आदेश
बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को मिली मंजूरी, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी