Next Story
Newszop

अंबेडकर अस्पताल में आज से शुरु हाेगी काेराेना ओपीडी , विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

Send Push

रायपुर 23 मई . देश में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. मुंबई में दो मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद अन्य राज्यों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोविड से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग की कोरोना पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार की देर शाम को अंबेडकर अस्पताल में बैठक हुई, जिसमें मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई.

बैठक में अंबेडकर स्पताल में आज शुक्रवार से कोरोना का ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया. मरीजों की जांच और उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. अंबेडकर स्पताल में अलग से कोरोना ओपीडी का संचालन किया जाएगा जहां लैब टेक्नीशियन, लेबर वार्ड, आइसीयू , वेंटिलेटर की व्यवस्था भी होगी.

राज्य कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के एक भी मरीज नहीं है, लेकिन देश विदेश में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए हिदायत के तौर पर अलग से इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

—————

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now