बेतिया, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी प्रखंड स्थित नरसिंह नारायण स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा विधायक विनय Biharी के समर्थन में हुई विशाल जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया.
सभा को Uttar Pradesh के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया.
उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी चुनाव को पिकनिक की तरह लेते हैं—Haryana में जलेबी छानते हैं, अब Bihar में मछली पकड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने Bihar की माताओं-बहनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया है. महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई और आगे 2 लाख रुपये देने की योजना है. पाठक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “हम नौकरी देकर जमीन नहीं लेते, एनडीए विकास की राह दिखा रहा है, जबकि महागठबंधन घोटालों में उलझा है.”
भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया. सभा का संचालन भाजपा नेता कौशल किशोर पांडेय ने किया. मंच पर विधायक विनय Biharी, विजय कुमार पांडेय, दीपक सिंह राजपूत, राजीव सिंह, रमेश राम, दिनेश यादव, सुरेश प्रसाद, चिंटू सिंह, लड्डू सिंह, आनंद सिंह सहित अनेक स्थानीय नेता उपस्थित रहे. “जय विनय Biharी” और “फिर आएगा एनडीए” के नारों से पूरा मैदान गूंजता रहा.
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like

लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर LDA का डंडा... कॉम्प्लेक्स, होटल और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में कर रही हिंसा की राजनीति: दिलीप घोष

मैं योगराज जैसा बिल्कुल नहीं हूं... अपने पिता को लेकर क्या बोले युवराज सिंह, तुलना पर बताया खुद को अलग

बाबर और रिजवान का 5 गेंदों के भीतर काम तमाम कर दिया, बर्गर ने पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर का भर्ता बनाया

फिडे विश्व कप: विदित ने फॉस्टिनो ओरो को हराया, प्रणव और प्रणेश ने तीसरे राउंड में जगह बनाई




