Top News
Next Story
Newszop

अंकलेश्वर जीआईडीसी से 250 करोड़ का ड्रग्स जब्त

Send Push

-दवा की फैक्ट्री से फिर ड्रग्स का नशीला कारोबार

भरुच, 21 अक्टूबर . अंकलेश्वर जीआईडीसी में फिर एक बार ड्रग्स का जखीखा जब्त हुआ है. सूरत और भरुच पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 427 किलो संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद कर जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री भेजा गया है. पुलिस ने 14.10 लाख रुपये का 141 ग्राम ड्रग्स पकड़े जाने की पुष्टि हुई है. बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी. इस मामले में पुलिस ने अवसर इंटरप्राइज के संचालक विशाल पटेल समेत अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. कंपनी के मालिक के विदेश में होने की जानकारी मिली है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रग्स मामले की जानकारी सर्वप्रथम सूरत के वेलंजा में मिली थी. सूरत क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों 2 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ा था. मामले में तीन आरोपित भी गिरफ्तार किए गए थे. इन आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि वे यह ड्रग्स अंकलेश्वर जीआईडीसी से लाया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अवसर इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर ड्रग्स की खेप जब्त की है. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत ने बताया कि शहर क्राइम ब्रांच पिछले कई दिनों से ड्रग्स रैकेट और कार्टेल्स (उत्पादक) समेत ड्रग्स की आपूर्ति करने वालों पर निगरानी रखी थी. इसी के तहत सूरत क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है. सूरत ग्रामीण वेलंजा गांव से पकड़े गए तीन लोगों से पूछताछ के दाैरान अंकलेश्वर के नए रैकेट का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार इसी महीने 13 अक्टूबर को अंकलेश्वर जीआईडीसी के आवकार दवा की फैक्ट्री से 5 हजार करोड़ रुपये का 518 किलो कोकीन बरामद हुआ था.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now