Next Story
Newszop

मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे मोदी, दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज वापसी

Send Push

माले, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालदीव दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा। दो दिवसीय दौरा पूरा कर प्रधानमंत्री मोदी आज स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के साथ यह भारत-मालदीव के राजयनिक संबंधों के भी 60 साल पूरे होने का अवसर भी है। ब्रिटिश शासन से मालदीव को 26 जुलाई 1965 को पूर्ण स्वतंत्रता मिली और सबसे पहले भारत ने राजनयिक संबंध स्थापित किए।

इससे पहले शुक्रवार को मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को इतिहास से पुराना और सागर जितना गहरा करार दिया। उन्होंने भारत की तरफ से मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये (565 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की ऋण सहायता की भी घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा आज पूरी हो जाएगी। दौरे के आखिरी दिन वे 10:45 बजे से 12:40 बजे मालदीव के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे और 15:50 बजे से 16:15 बजे के बीच आईटीईसी के पूर्व छात्रों एवं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। शाम 16:30 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लने के बाद 18:15 बजे वे भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।

———-

(Udaipur Kiran) पाश

Loving Newspoint? Download the app now