फरीदाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जवाहर कॉलोनी के चाचा चौक निवासी अशोक नगर का बेटा आर्या (22) बदरपुर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। शनिवार शाम लगभग सात बजे वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह एनएचपीसी फ्लाईओवर पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्या सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार शुरू किया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया। पिता अशोक नगर ने बताया कि आर्या परिवार का छोटा बेटा था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी, मेहनत कर परिवार की जिम्मेदारियां निभा रहा था। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सराय थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपी की तलाश के लिए हाईवे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शेखावत का बड़ा बयान, लगातार चुनाव हारने से राहुल गांधी खो बैठे हैं अपना संतुलन
Sunflower Seeds Benefits : सुबह खाली पेट सूरजमुखी के बीज खाने के 6 बड़े फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान
हर रोग का रामबाण उपाय है इस पोस्टˈ में.. जिसने अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टीˈ में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
Medha Patkar Defamation Case: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की मानहानि में दोषी, जुर्माना न भरने की ही मिली राहत