अररिया 17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
प्रखंड के परवाहा पंचायत में ग्राम पंचायत में रविवार को विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन प्रदान की ओर से आयोजित किया गया।
आमसभा में प्रदान टीम कोऑर्डिनेटर बरनी चटर्जी एवं एग्जीक्यूटिव अंबरीष भास्कर ने बताया कि यह योजना किसानों को सशक्त बनाने, खेती को डीज़ल-मुक्त करने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। अंबरीष ने बताया कि किसानों की जमीन पर 2 मेगावाट तक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना,सिंचाई के लिए स्टैंडअलोन सोलर एवं ग्रीड से जुड़े सौर पंप स्थापित करना योजना का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है, शेष राशि बैंक लोन और किसान के योगदान से पूरी होती है। इससे किसानों को दिन में सस्ती व निरंतर बिजली उपलब्ध होती है, डीज़ल का खर्च बचता है, कार्बन उत्सर्जन कम होता है और आय में वृद्धि होती है।
विशेष ग्राम सभा में किसानों ने भाग लेकर सौर सिंचाई की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में मुखिया उर्मिला देवी, पुनियानंद मंडल, सुभाष मिश्र, विश्वमोहन ठाकुर, बिशुन मंडल, अरुण यादव, गौरव मंडल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसीˈ दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्याˈ आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं येˈ 8 चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुडˈ सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा