जगदलपुर, 23 अप्रैल . बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर जलप्रपात में लगभग 100 फीट नीचे खाई में दो पर्यटक के गिरने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह पूरा मामला सुसाइड है या फिर कोई हादसा फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेंद्रीघूमर जलप्रपात पर्यटन स्थल में बहुत सारे वाहन खड़े थे. लेकिन धीरे-धीरे सभी वाहन लेकर चालक वहां से चले गए. वहीं मंगलवार की देर शाम तक एक मोटरसाइकिल को लेने के लिए कोई भी नहीं आया. जिसके बाद पर्यटन समिति ने मंगलवार देर शाम काे मेंद्रीघूमर जलप्रपात के आस-पास देखा गया, लेकिन कोई पर्यटक नजर नहीं आया. जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कोई नीचे गिरा है. वहीं जब खाई के नीचे उन्होंने तलाशी ली तो दो लोगों का शव मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बुधवार काे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शव काे बरामद कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. यह हादसा है या फिर आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. दोनों की पहचान नहीं हुई है. इलाके के सीसी टीव्ही फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बरामद वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. मोटरसाइकिल के नंबर की जांच में मोटरसाइकिल करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार की बताई जा रही है.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को इजराइल का पुरजोर समर्थन; भारत से युद्ध करने का संकल्प
भाई ने अपनी ही बहन के प्राईवेट पार्ट पर चाकू से किए 30 वार, फिर काटा गला, वजह जान हिल जायेंगे▫ ♩
विश्व बैंक की मध्यस्थता, नेहरू ने पाकिस्तान जाकर साइन किया… जानें क्या है सिंधु जल समझौता..
भूकंप तुर्की: भूकंप के झटकों से तुर्की हिल गया; रोमानिया को तगड़ा झटका