सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
जयपुर में सोमवार को होंगे टीकाकरण से छूटे बच्चे कवर
सेलेना गोमेज़ ने निर्माता बेनी ब्लैंको से की शादी
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध फिर से लागू होने पर ईरान ने दी यह चेतावनी
घुटनों का दर्द अब और नहीं! ये 5 योगासन बनेंगे आपके जोड़ों के सबसे अच्छे दोस्त
देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय