जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan में निजी स्लीपर कोच बसों की आज पूर्ण हड़ताल रही. पूरे राज्य भर में बसों के पहिए थम जाने से लगभग 25 हजार यात्री अपनी यात्रा से वंचित रहे. निजी बस संचालकों की हड़ताल से Rajasthan राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) भी यात्रियों को वैकल्पिक सेवा देने में Assamर्थ रहा.
बस ऑपरेटर एसोसिएशन Rajasthan के प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण साहू ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के चलते स्लीपर कोच संचालक मजबूरी में चक्का जाम पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच बसों के बंद रहने से सरकार को करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. इसमें डीजल पर लगने वाला वैट,टोल टैक्स से होने वाली आय (लगभग 5 प्रति किलोमीटर),तथा यात्रियों द्वारा दिए जाने वाले 5% जीएसटी का हिस्सा
तीनों ही प्रभावित हुए हैं.
साहू ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द वार्ता कर समाधान नहीं निकाला, तो यह नुकसान प्रति दिन बढ़ता जाएगा. संगठन के अनुसार, बस संचालक सरकार से स्लीपर कोच के परमिट नियमों और टैक्स ढांचे में राहत की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार संवाद करे, समस्या का समाधान निकाले, ताकि जनता को असुविधा न हो और राज्य का राजस्व भी बच सके.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

स्कैमर्स के लिए APK लिंक बना 'अलादीन का चिराग', जान लीजिए यह फाइल कैसे करती है काम

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

White Discharge Causes : व्हाइट डिस्चार्ज को न करें अनदेखा, समय रहते अपनाएं ये ज़रूरी कदम

America: ट्रंप की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत गए जोहरान ममदानी, ट्रंप को झटका

Vastu For Plants : घर में रखें ये पौधे, वास्तु के अनुसार बढ़ेगी समृद्धि और शांति




