जौनपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के जलालपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने Saturday को जाली नाेटाें के साथ दो युवकाे को गिरफ्तार किया है. इन लाेगाें ने कई लाेगाें काे नाैकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजी की है.
अपर Superintendent of Police (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गजानन्द चौबे आज पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त पर थे. इसी दाैरान एक सूचना पर एसओजी टीम के सहयाेग से काकोरी नहर पुलिया के पास हाइवे से दाे अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान जाैनपुर के इजरी निवासी अजय सिंह उर्फ पिन्टू और ग्राम पटईल रत्नूपुर निवासी अरविन्द के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास चार बिस्कुट पीली धातु ,एक कलर पिन्टर एक एक्सयूवी, दो मोबाईल, सत्ताइस हजार छह सौ रूपये के जाली नोट, सात कार्ड बरामद किया है.
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित बेरोजगार हैं. वह नौकरी दिलाने के नाम पर, गाड़ी और जमीन बेचने के नाम पर तो कभी सोना और जाली नोट दुगना करने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इनका मुख्य आरोपित अजय सिंह पहले से ही कई मामलों में वांछित था. उसके ऊपर जौनपुर सहित अन्य कई जनपदों में मुकदमे दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से आसपास की जनपदों में भी ठगी करने वालों पर लगाम लगेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल` लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा शासन की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल पटेल
हिंसा में पुलिस पर फायरिंग और एसिड फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल` जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन