अनूपपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बकही में योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। साथ ही उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और ग्रामीणों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की बात कहीं। उन्होंने बताया कि विभागिय शासकीय सेवको की अनुपस्थिति से ग्रमीणों कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।
ग्रामवासियों द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए वाद्ययंत्र की मांग रखी गई। इस पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने आगे आकर सहयोग प्रदान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, पटवारी मिथलेश तिवारी एवं सचिव भाव सिंह ने क्रमशः 1100-1100 रुपये नगद सहयोग दिया। इसके बाद रोजगार सहायक अशोक महरा ने 550 रुपये तथा ग्राम पंचायत के पंचों ने भी अपनी ओर से राशि उपलब्ध कराई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासकीय हाई स्कूल बकही के प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बच्चों की संख्या और शैक्षिक सामग्री की जानकारी में प्राचार्य ने बताया कि एक शाला एवं परिसर के अंदर संचालित प्राथमिक शाला में 47, मिडिल स्कूल में 68 तथा हाई स्कूल में 115 विद्यार्थी कुल 221 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। किताबें वितरित कर दी गई हैं, लेकिन गणवेश की राशि अब तक बच्चों के बैंक खातों में नहीं पहुँची है। 65 वर्षीय ग्रामीणा रामदयाल महरा ने बताया कि वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सचिव भाव सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका नाम बीपीएल सूची में न होने के कारण समस्या आ रही है। जिस पर अध्यक्ष ने तत्काल पटवारी मिथलेश तिवारी को रामदयाल का नाम बीपीएल सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने हाई स्कूल को हायर सेकेंड्री स्कूल में उन्नत करने की मांग भी रखी, उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बकही में शासकीय हाई सेकेण्ड्री स्कूल नही होने के कारण यहां के बच्चों को शहडोल जिले के शासकीय हायर सेकेण्ड्रीय स्कूल बकहो में प्रवेश लेना पड़ता है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासन के पास प्रस्ताव भेजने की बात कही गई।
जानकी स्वसहायता समूह की सचिव अंजू यादव ने अप्रैल, जून और जुलाई माह के मध्यान्ह भोजन सामग्री का भुगतान न मिलने की समस्या रखी। अध्यक्ष ने इसका समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। बकही सरपंच पिंकीरानी सिंह ने बताया कि ककरहाई टोला और ठाकुर बाबा मोहल्ला में अब तक बिजली नहीं पहुँची है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिस पर अध्यक्ष ने शीघ्र विद्युतीकरण का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बकही में पेयजल की विकट समस्या है। गांव के चारो ओर कोयला खदान होने के कारण जल स्तोर नीचे चला गया है, नलजल योजना होने के बावजूद बोरवेल सूख चुके हैं। ओरिएंट पेपर मिल द्वारा सोन नदी पर पक्का बाँध बनाए जाने से नदी भी सूख गई है। ग्रामीणों ने पेपर मिल से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। अध्यक्ष ने कहा कि पेपर मिल प्रबंधन से बात कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि शारदा ओपनकास्ट कोयला खदान के लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गई है, लेकिन प्रभावित किसानों के बेरोजगार परिवारों को रोजगार नहीं मिला। अध्यक्ष ने कोयला खदान में काम कर रही निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सचिव भाव सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बकही की कुल जनसंख्या 2391 है, जिसमें अनुसूचित जाति 1261, अनुसूचित जनजाति 847, अन्य वर्ग 238 हैं। ग्राम में 654 राशन कार्डधारी है जिनमें एएवाई 58, बीपीएल 139 और एपीएल 457 कुल 145 लोग पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, जिनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निशक्तजन पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल हैं। वर्ष 2019-20 में 70 और 2020-21 में 58 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत