जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में तीन बड़े युवा व्यवसायों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खवासा वार्डर पर मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन की बस और ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नागपुर से साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल और ज्बालि रेस्टोरेंट व मचान ढ़ाबा संचालक संजय (मोनू) अपने वाहन ग्रैंड विटारा से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर से उनके परिजन व मित्र दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

पुराने वाहनों पर दिल्ली सरकार ने दी बड़ी छूट, अब कभी भी ले सकेंगे NOC, धड़ल्ले से दौड़ाइए गाड़ी!

कुआलालंपुर में चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श से मिली ठोस सहमतियां

भारत के 45 दिनों के शादी के सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट

पतिˈ की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट﹒

झारखंडः घाटशिला उपचुनाव से पहले भाजपा के कई नेता झामुमो में हुए शामिल





