रायपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश भी होगी। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
प्रदेश के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मंगलवार रात जमकर हुई आंधी-बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा हुई और 7 से 8 घंटे आधे शहर में अँधेरा छाया रहा। बलरामपुर जिले में भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होगी। बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों में बंगाल में बन रहे लो प्रेशर की वजह से जमकर बारिश होने की चेतावनी दी गई है । प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
Coolie एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही 110 करोड़ पार हुई रजनीकांत की फिल्म, ओपनिंग डे पर बमफाड़ कमाई की तैयारी
David Warner: वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट दर्ज की ये उपलब्धि, इस मामले में विराट को छोड़ा पीछे
यूपी विधानसभा: विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू, विपक्ष ने घेरने का किया प्रयास, सत्तारूढ़ ने दिया जवाब
भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्रा : सीएम योगी
बाल नोचे, बेरहमी से मारा. गिड़गिड़ाती रह गई मां लेकिन बेटी को नहीं आया तरस