लाेहरदगा, 18 मई . शादी समारोह से लौट रही बराती गाड़ी सेन्हा कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें एक बच्ची की इलाज के क्रम में माैत हाे गयी. जबकि सात लाेग घायल हाे गये. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप मध्यरात्रि की है. स्कार्पियो (जे एच 01 डी डी 6651 )बरात से लौट रही थी. चालक की आंख लगने के कारण सड़क दुर्घटना हुई.
बताया जाता है. कि पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से शादी समारोह से बराती लौट रहे थे. इसी क्रम में सेन्हा कब्रिस्तान के समीप एन एच 143 ए पथ के किनारे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर विशाल बरगद पेड़ में जा टकरायी, जिससे गाड़ी में सवार महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल को रिम्स रांची रेफर किया गया. जबकि इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.
वही घायल और मृतक का पहचान निगनी निवासी शंकर साहू उर्फ मास्टर का पुत्र एवं बहु सहित परिवार का अन्य सात लोग के रूप में किया गया. जबकि एक बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गई जिसका पहचान दूल्हे के फुफेरी बहन पालकोट डहु डांड निवासी के रूप में किया गया.
बताया जाता है कि लोहरदगा थाना क्षेत्र के निगनी निवासी लखन साहू का छोटे भाई का विवाह में परिजन आये हुए थे. सभी लोग लोहरदगा के निगनी से गुमला जिला के लरंगो के लिए बरात गये हुए थे. बरात से लौटने के क्रम में यह हादसा हुई है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
रेप केस में दोषी क़रार प्रज्वल रेवन्ना को इतने सालों की हो सकती है सज़ा
रूस के पास अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने की चेतावनी, पुतिन के सहयोगी की धमकी पर बौखलाए Donald Trump
दिल्ली पुलिस ने बरामद की गायब लड़की, अनजान कॉल ने बदली जिंदगी
सहारनपुर में मुस्लिम युवक ने स्वेच्छा से अपनाया हिंदू धर्म, अब 'शिव राणा' के नाम से पहचाना जाएगा
अजब-गजब रहस्य! वह चमत्कारी शिवालय जहां हर 12 साल में एक बार गिरती है आसमानी बिजली, विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया अब तक रहस्य