रांची, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुंदाग में झारखंड जंप रोप संघ के नेशनल खिलाड़ी प्रकाश साहू, इसराइल भेंगरा, राहुल हजाम ने रस्सी कूद में विभिन्न प्रकार के करतब कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के सामने दिखाए।
विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का बच्चों बहुत आनंद उठाया।
इस अवसर पर झारखंड जंप रोप संघ के सेक्रेटरी संतोष प्रसाद ने बताया कि जंप रोप एक सरल, सुलभ और मजेदार व्यायाम है, जिसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है। विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रस्सी कूदना एक बेहतरीन व्यायाम है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, यह हृदय स्वास्थ्य, सहनशक्ति, समन्वय, संतुलन और फेफड़ों की क्षमता में सुधार करता है। इसके अतिरिक्त, रस्सी कूदने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है और हड्डियों के घनत्व को बढ़ाने में भी सहायक है।
उन्होंने कहा कि जो बच्चा इसमें रुचि रखता है वह झारखंड जंप रोप संघ से जुड़ सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार, झारखंड जंप रोप संघ के वाइस प्रेसिडेंट नवीन कुमार, विद्यालय के खेल शिक्षक बीबी सिंह और अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सात अगस्त को रेसलर पूजा ढांडा की बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई
पाकिस्तान: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर 14 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन
रामलला के दरबार तक अब भक्तों की यात्रा होगी और अधिक सहज व दिव्य
1500 करोड़ रुपये किराया हर साल देना पड़ता है ... कर्तव्य भवन से पीएम मोदी ने कही ये बात
झुंझुनूं में बंदूक से 25 से ज्यादा कुत्तों की हत्या, वीडियो में जाने गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी उलझी