शुभकामनाओं के लिए होर्डिंग/बैनर लगाने के बजाय अस्पताल में 30 जरूरतमंदों की नेत्र शल्यक्रिया के लिए दिया दान
गांधीनगर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Gujarat के उपChief Minister के रूप में हर्ष संघवी ने शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्य के नागरिकों और कार्यकर्ताओं से एक हृदयस्पर्शी अपील की थी. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए अपने अभिनंदन के होर्डिंग या बैनर न लगाने का अनुरोध करते हुए इसके बजाय जरूरतमंद लोगों की सामाजिक सेवा में योगदान देने और उनके जीवन में प्रकाश फैलाने की अपील की थी.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि हर्ष सांघवी की इस विनम्र अपील का लोगों में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रभाव देखने को मिला है. सूरत स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर संस्था को एक शुभचिंतक की ओर से एक अनूठा दान प्राप्त हुआ है. इस दानदाता ने उपChief Minister को शुभकामनाएं देने के लिए होर्डिंग या बैनर लगाने के स्थान पर 30 जरूरतमंद लोगों की नेत्र शल्यक्रिया करवाने के लिए संस्था को दान दिया है.
उपChief Minister हर्ष सांघवी ने इस उदार कार्य की सराहना की
उपChief Minister संघवी की संवेदनशील अपील के परिणामस्वरूप मिले इस दान से यह स्पष्ट होता है कि सम्मान के स्थान पर सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देने की सोच समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. जहां एक ओर शुभकामनाओं के होर्डिंग कुछ ही दिनों में हटा दिए जाते हैं, वहीं यह 30 नेत्र शल्यक्रियाएं जरूरतमंद लोगों के जीवन में स्थायी प्रकाश लाएंगी. यह घटना समाज के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है कि ‘शुभकामना’ वास्तव में ‘सेवा’ में परिवर्तित हो सकती है. उपChief Minister हर्ष सांघवी ने इस उदार कार्य की सराहना की है.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
223 दिनों के बाद वनडे टीम में रोहित-विराट, 500वां मैच खेलने उतरे 'हिटमैन'
धनतेरस पर बाजारों में धनवर्षा, सिर्फ दिल्ली-NCR में एक लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान
Siddaramaiah On Sanatanis And RSS: 'सनातनियों से न जुड़ें', कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया का बयान, आरएसएस पर भी साधा निशाना
अमेरिका की दुखती रग पर क्या चीन ने हाथ रख दिया है?
बांकुड़ा में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाज़ी जब्त