धमतरी, 21 मई . राष्ट्रीय राजमार्ग पर रबी सीजन के धान सुखाने वाले कुछ किसानों को पुलिस ने नोटिस थमाई है, क्योंकि धान सुखाने से सड़क जाम हो रहा है. सड़क का अधिकांश हिस्सा घेरने से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है और सड़क दुर्घटना होने लगा है. ऐसे किसानों पर शिकंजा कसने पुलिस ने नोटिस की कार्रवाई कर रही है, इससे किसानों में हड़कंप मच गया है.
अंचल के गांवों में इन दिनों किसान रबी सीजन के तैयार धान फसल की कटाई-मिंजाई के बाद नमी वाले धान को गलियों, घर के आंगन के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुखा रहे हैं, जो वाहनों के लिए सड़क दुर्घटना का इन दिनों कारण बन रहा है. ग्राम तेलीनसत्ती, देमार, कुरमातराई, संबलपुर, सांकरा, छाती समेत कई गांवों के किसान इन दिनों अपने नमी वाले धान को हाईवे व सड़क पर सुखा रहे हैं, ऐसे किसानों पर शिकंजा कसने पुलिस ने कुछ गांवों के किसानों को नोटिस थमाई है, ताकि सड़क पर किसान धान सूखाकर कब्जा न करें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
21 मई को यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के ग्राम संबलपुर से तेलीनसत्ती तक के मार्ग का निरीक्षण किया. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे किसानो के द्वारा अपने धान को रोड में ही मिंजाई कर सूखाते हुए पाया, जिन्हें नोटिस देकर तत्काल मार्ग से हटाने निर्देशित किया गया है. साथ ही हिदायत दी गई है कि भविष्य में दोबारा मार्ग में धान की ढेरी न लगाए. सुखाते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. क्योंकि सड़क पर कब्जा होने से सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाणˈ उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Government scheme: आज इस योजना की जारी होगी पहली किस्त, किसानों को मिलेगी सौगात
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने केˈ लिए एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मानˈ बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर कोˈ देखते ही चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर