अशोकनगर, 12अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . दीपावली से पहले सामाजिक संस्था जीएसटी ग्रुप (गिविंग एंड शेयरिंग ट्रस्ट)के तत्वावधान में गांव में जरूरतमंदों को कपड़े और मिठाई वितरित किए गए एवं जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटी गईं. ग्रुप द्वारा sunday को जिले के ईसागढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांवों तिलहारी, महेशपूरा,धनवारा, डोंगा मोचार में जरूरतमंद परिवारों के बीच पुराने कपड़े और मिठाई के डिब्बों का वितरण किया.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ग्रुप के द्वारा शहर से दूर ईसागढ़ के पास पिछड़ी बस्तियों में मिठाई और कपड़े वितरित किए गए. 2017 से शुरू हुआ यह अभियान लगातार चल रहा है. पहले कपड़ों को एक जगह एकत्रित किया जाता है. ग्रुप सदस्यों द्वारा इसके साथ ही मिठाई के डिब्बे बनवाए जाते हैं जो कि दीपावली के शुभअवसर पर ग्राम में बच्चों को दिए जाते हैं. इस बार करीब 150 मिठाई के डिब्बे बनवाए गए थे.
इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने ग्रामीणों से संवाद कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और देने व बांटने की भावना का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बुज़ुर्गों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी. ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा देना है. समूह द्वारा आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस कर रही CID भर्ती, रिटायर्ड लोग भी पा सकते हैं ये नौकरी, जानिए सैलरी
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक ही थाने में क्यों दर्ज हो गई 32 FIR? पूरा विवाद समझ लीजिए
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली
डेटा खत्म? इन सुपर सस्ते Jio, Airtel, Vi पैक से रहें ऑनलाइन!