दुलमी में स्थगित हुआ रावण दहन कार्यक्रम, 5 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम
रामगढ़, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ जिले में गुरुवार की शाम भारी बारिश के दौरान रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर के Football ग्राउंड और सिद्धो कान्हो मैदान में रावण दहन समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी रावण दहन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. इस दौरान अतिथियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. रामगढ़ शहर के Football ग्राउंड में सांसद मनीष जायसवाल और सिद्धो कान्हो मैदान में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रावण दहन किया. दोनों स्थानों पर अतिथियों ने कहा कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त किया था. इस दौरान उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. लंबे संघर्ष के बाद मिली जीत के बाद जिस तरह पूरे समाज में हर्ष का माहौल था, आज वही माहौल हर जगह दिख रहा है. आज भी समाज में अपने अंदर के रावण को जलाकर राम को जगाने की आवश्यकता है, तभी राम राज्य स्थापित हो सकता है.
दुलमी में स्थगित हुआ रावण दहन कार्यक्रम
रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखण्ड के दुलमी बाजार टांड में सार्वजनिक रावन दहन समिति के तत्वावधान में विजयादशमी पर आयोजित होने वाला रावण दहन समारोह स्थगित कर दिया गया. बुधवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरा परिसर जलमग्न हो गया और रावण का पुतला भी भीग गया है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को बाजार टांड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए समिति को निर्देश देते हुए कहा कि भारी बारिश कि वजह से रावण दहन को भव्य रूप से संपन्न कराना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए कार्यक्रम को आगामी 05 अक्टूबर को संपन्न किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
राजस्थान सरकार का दीपावली तोहफा: महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि, अब मिलेगा 58% डीए
खुफिया विभाग में हड़कंप: अमित शाह के अंगरक्षकों के खाने में गुलाब जामुन में निकला कांच का टुकड़ा, लिए गए सैंपल
कांतारा: चैप्टर 1 का शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन 50 करोड़ की कमाई
नहाने के पानी में मिला` दें` एक` चुटकी हल्दी ऐसा होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही धीमी, बांग्लादेश के सामने रखा 148 रन का लक्ष्य