Top News
Next Story
Newszop

हिमाचल में 2511 नए पद सृजित, 16 हज़ार से ज्यादा पर हो रही भर्तियां : सुक्खू

Send Push

शिमला, 26 अक्टूबर . मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभागों में 2511 पद सृजित किए गए हैं और 16592 पद भरे जा रहे हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि कुल 19103 पदों सहित अनेक पदों को भरने की प्रक्रियाधीन है. शिक्षा विभाग में 268, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 1623, गृह विभाग में 442, जल शक्ति विभाग में 85, लोक निर्माण विभाग में 64 और राजस्व विभाग में 29 पद सृजित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में 5861 पद, स्वास्थ्य विभाग में 1056 पद, गृह विभाग में 1482 पद, वन विभाग में 2266 पद, जल शक्ति विभाग 4701 पद, लोक निर्माण विभाग में 299 पद और राजस्व विभाग में 927 पदों सहित अन्य विभागों में भी सैंकड़ों पद भरे जा रहे हैं.

सुक्खू ने कहा कि पदनाम बदलना और नए पद सृजित करना निरन्तर चलने वाली विभागीय प्रक्रिया है जिसे समय समय पर विभाग पूरा करते हैं. वर्तमान सरकार ने अपने 22 माह के कार्यकाल में निरन्तर भर्तियां की हैं और नए पद सृजित किए हैं. इस दौरान कई पोस्ट कोड के लम्बित परीक्षा परिणाम घोषित कर युवाओं को निुयक्तियां प्रदान की गईं. सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में भी जरूरत के आधार पर अनेक नए पदों का सृजन करने जा रही है. सरकार ने अनेक नए क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को चिन्हित कर इस दिशा में नवोन्वेषी पहल की है. इन क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं. एआई, डाटा साईंस, इंटरनेट ऑफ थिंगज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक पदों का सृजन किया जाएगा.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now